मुजफ्फरनगर। थाना फुगाना क्षेत्र के गांव फुगाना में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान अमित, बादल और संदीप ने धारदार हथियार से विकास पुत्र राजेंद्र पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ फुगाना रूपाली रॉय ने बताया कि बीती रात गांव फुगाना में शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़े के दौरान तीनों आरोपियों ने विकास के पेट पर धारदार हथियार से हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल दो धारदार हथियार भाले भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।