मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने थाना पाकबड़ा क्षेत्र में समाथल रोड स्थित शाहजी नगर में अवैध रूप से संचालित आयुष्मान अस्पताल को मंगलवार को सील कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में झोलाछाप के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। डेढ़ साल पहले भी विभाग ने इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की थी। झोलाछाप ने मनमाने ढंग से सील हटाकर दोबारा संचालन शुरू कर लिया था। इस अस्पताल से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले में दस दिन पहले इसी अस्पताल के पास नवजात का शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव नाले में कहां से आया था, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है।
मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल और एमओआईसी डॉ. अमित सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मरीज भर्ती मिले। अस्पताल संचालक साजिद मौके पर नहीं मिला। टीम ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ और जांच-पड़ताल की। मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजकर परिसर को सील कर दिया ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जिन्हें झोलाछाप चला रहे हैं। लोगों की जान से खिलवाड़ करने का धंधा स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहा है।