शामली में सरकारी गेहूं की खुलेआम लूट, होटल बना माफियाओं का अड्डा



इस खेल में ट्रक चालक, होटल संचालक और गेहूं माफिया सब शामिल हैं। ट्रकों से गेहूं ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर सस्ते दामों पर निजी व्यापारियों को बेच दिया जाता है, जबकि सरकारी गोदामों में वही कट्टे वजन के हिसाब से भेज दिए जाते हैं। इससे न सिर्फ गरीबों का राशन लूटा जा रहा है, बल्कि मंडी समिति और सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी होटल पर ट्रकों से राशन चोरी करते हुए माफियाओं का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें होटल संचालक मोहित, उसके भाई समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आए हैं, और अब चर्चा है कि वही नेटवर्क दोबारा सक्रिय हो गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ जांच और कानूनी कार्रवाई की बात कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। वहीं, गरीबों के हिस्से का राशन कालाबाजार में बेचा जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।