

पीड़ित के अनुसार, गांव पहुंचते ही आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और जबरदस्ती शराब पिलाई। यही नहीं, उसने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि आरोपियों ने उसे पेशाब भी पिलाया। घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार सुबह उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC-ST एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि किन साक्ष्यों से होती है।
फिलहाल मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और पुलिस की निगरानी में पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।