

27 अगस्त का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अकील अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अकील ने यह भी कहा था कि उसका पूरा परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा है या उसे झूठे मामलों में फंसाने की योजना बना रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद अकील के परिचित शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस आयुक्त को एक शिकायत भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अकील की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसे हत्या के रूप में जांचा जाना चाहिए।
पंचकूला की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सृष्टि गुप्ता ने पुष्टि की कि 20 अक्टूबर की देर रात यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है, जिसकी अगुवाई एसीपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे हैं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते थे। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना दो बार मालेरकोटला से कांग्रेस विधायक रहीं और कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा चरणजीत सिंह चन्नी की सरकारों में मंत्री भी रह चुकी हैं।
अकील अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। पुलिस अब अकील की मौत के कारणों और उनके वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोपों की दिशा में जांच कर रही है।