बागपत एसपी ने पहचान छिपाकर परखी पुलिस की कार्यप्रणाली, होमगार्ड ने नहीं पहचाना – शिकायत दर्ज करने से किया इनकार



इस दौरान एसपी ने गोपनीय तरीके से देखा कि शिकायतकर्ता के साथ पुलिसकर्मियों का रवैया कैसा है और जनता को कितनी गंभीरता से सुना जा रहा है।
बाजारों का दौरा और सख्त कार्रवाई के संकेत
इस निरीक्षण के बाद एसपी सूरज कुमार राय ने बाइक से शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया और ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस गश्त व चौकियों की स्थिति का भी जायजा लिया।
इस कार्रवाई के बाद एसपी ने स्पष्ट कहा कि जनता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और लापरवाही करने वाले होमगार्ड समेत संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। कोई भी व्यक्ति अगर शिकायत लेकर थाने आता है तो उसे सम्मान और सहायता मिलनी चाहिए। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया कि बागपत पुलिस कप्तान अपनी टीम की कार्यप्रणाली को सुधारने और पुलिस व्यवस्था को जनता के हित में और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए गंभीर हैं।