सहारनपुर में साइबर जागरूकता में अहम भूमिका निभाने पर सुरेन्द्र चौहान सम्मानित



स्थानीय जनमंच सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित साइबर जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रोग्रेसिव स्कुल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान के अथक प्रयास से महानगर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट डॉ.रक्षित टंडन ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यशाला मंें मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने तालियों की गडगड़ाहट के बीच प्रोग्रेसिव स्कुल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि समाज सेवी सुरेन्द्र चौहान प्रोग्रेसिव स्कुल्स सोसायटी, सिटीजन फाउण्डेशन, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए है, जो समय-समय पर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात माह, मतदाता जागरूकता आदि कार्यक्रमों में भरपूर योगदान देते है।
गत् वर्ष भी सुरेन्द्र चौहान ने तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र के निर्देशन मंें कम्पनी बाग में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता स्लोगन से संबंधित सात किमी लम्बी पेन्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन कर एक रिकार्ड कायम किया था, जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश चन्द्रा ने मुक्त कंठ से उनकी सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया था।