देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद स्थित बास्तम मार्ग पर स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार असदपुर करंजाली निवासी कन्हैया (15) और सुल्तानपुर बास्तम गांव निवासी हीरा (22) की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार
शिवकुमार का बेटा कन्हैया और राजकुमार का बेटा बाइक पर सवार होकर बास्तम से करंजाली गांव आ रहे थे। जब वह बास्तम मोड़ पर पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को मेरठ जबकि दूसरे को सहारनपुर रेफर किया गया, लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई।
हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हो गए। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने बताया कि स्कूली वैन को कब्जे में लिया गया है, जबकि करंजाली निवासी चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।