नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आए। क्रिकेट के मैदान से दूर, वह गुजरात की राजनीति के एक बड़े मंच पर अपनी पत्नी और विधायक रिवाबा जडेजा के साथ दिखाई दिए।
दरअसल, रिवाबा जडेजा ने आज गुजरात सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इस खास और महत्वपूर्ण मौके पर उनके पति रविंद्र जडेजा और उनकी बेटी दोनों मौजूद रहे। स्टेडियम में लाखों की चीयरिंग के अभ्यस्त रहे जडेजा, इस बार अपनी पत्नी के सम्मान में खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत करते नजर आए।
वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स और समर्थक इस जोड़ी की खूब चर्चा कर रहे हैं। कई फैन्स कह रहे हैं कि ‘जडेजा परिवार अब क्रिकेट के मैदान से लेकर सीधे मंत्रालय तक छा गया है!’
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रिवाबा और रविंद्र जडेजा की बेटी भी काफी खुश नज़र आईं, और उनकी उपस्थिति का एक छोटा सा वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्रिकेट और राजनीति की यह पावर कपल जोड़ी आने वाले वक्त में और कौन-कौन सी नई ऊँचाइयाँ छूती है।