"मायावती की बड़ी रणनीति! बसपा की ऑल इंडिया बैठक 19 अक्टूबर को | दलित वोट बैंक पर फोकस"



बसपा की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है , “ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती यूपी व उत्तराखण्ड की अहम् बैठक के बाद अब 19 अक्टूबर को पार्टी की आल-इण्डिया की बैठक (यूपी व उत्तराखण्ड राज्य को छोड़कर) में देश के विभिन्न राज्यों में बसपा संगठन की ज़मीनी तैयारियों तथा सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने के कार्यों की राज्यवार समीक्षा करेंगी एवं बदले हालात में आगे के कार्यक्रम हेतु दिशा-निर्देश भी देंगी।”
गौरतलब है कि गुरुवार को भी मायावती प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी। इसमें मायावती और भतीजे आकाश आनंद के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होनी थी, लेकिन आकाश आनंद नहीं आ सके। दरअसल 16 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मायावती सभी कोऑर्डिनेटर के साथ इस बात को तय किया कि मंडलवार कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाए। माना जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी अब जमीन पर उतरकर दलित वोट बैंक पर अपना दावा सबसे ज्यादा ठोकने वाली है।