दिल्ली-एनसीआर में फर्जी ECHS कार्ड से मरीज भर्ती कर अवैध कमाई, नोएडा पुलिस ने 4 गिरफ्तार किए



डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा एक्स सर्विस मैन के ईसीएचएस कार्ड को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर लाभ लेने वाले 4 अभियुक्त दानिश पुत्र यामिन, प्रदीप गौर पुत्र कुमरपाल, सुमित पुत्र जतन सिंह तथा पूरन सिंह पुत्र होरीलाल को तिकोना पार्क सेक्टर-110 के पास से गिरफ्तार किया।
डीसीपी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक्स सर्विस मेन के ईसीएचएस कार्डों को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर फर्जी मरीजो को ईसीएचएस कार्ड पर अंकित नाम व पते से अस्पताल में भर्ती करा देते है। उसके बाद भर्ती कराये गये मरीजों के परीजनों से कुछ रुपये भर्ती कराने से पहले व बकाया तय शुदा रुपये अस्पताल से मरीजो के डिस्चार्ज होने के बाद लेते हैं। जिससे अभियुक्त अवैध लाभ कमाते है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में से एक साथी प्रदीप नोएडा के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है।
उन्होंने बताया कि ये सभी अभियुक्तगण मिलकर ईसीएचएस कार्डों को फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर फर्जी मरीजो को ईसीएचएस कार्ड पर अंकित नाम व पते से अस्पताल में भर्ती करा देते हैं। सभी अभियुक्त इससे पूर्व भी दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में ईसीएचएस पैनल में आने वाले अस्पतालों में काफी मरीजों को भर्ती कराकर अवैध लाभ अर्जित कर चुके हैं। सभी अभियुक्तगण जिला बुलन्दशहर के रहने वाले है तथा अभियुक्त दानिश द्वारा डी-फार्मा की शिक्षा ग्रहण की है।