राजा भैया ने खरीदी 2.69 करोड़ की 4-सीटर लेक्सस LM350h अल्ट्रा लग्जरी कार, काफिले में यूपी की पहली रेंज रोवर डिफेंडर भी शामिल



लेक्सस LM350h अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें E20-अनुरूप इंजन, रियर कंसोल पर पावर स्लाइडिंग डोर स्विच, ऑटो-डिमिंग ORVM, 14 इंच का फ्रंट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्प्ले शामिल है। साथ ही 23 स्पीकर के ऑडियो सिस्टम, फोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर और छोटा फ्रिज जैसी सुविधाएं भी हैं।
राजा भैया की यह नई गाड़ी न सिर्फ स्टाइल और शान में बल्कि तकनीक और आराम के मामले में भी किसी शेर से कम नहीं है। 2020 में खरीदी गई रेंज रोवर डिफेंडर भी ऑल-टेरेन व्हीकल है, जिसमें पी300 2 लीटर टर्बोचार्ज इंजन है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इस वजह से इसे हाईवे या पहाड़ी ट्रेल्स पर चलाना संभव है।
राजा भैया के लग्जरी वाहन कलेक्शन और उनके काफिले की अनोखी स्टाइल ने इलाके में चर्चा का विषय बना रखा है।