शामली में दीपोत्सव पर पटाखा व्यापारियों को 18 से 21 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति



शनिवार को पटाखा व्यापारियों द्वारा शामली कलक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने पटाखा बाजार की अनुमति न दिए जाने पर काफी हंगामा किया और कहा कि उनके द्वारा खरीदे गए पटाखों की बिक्री न होने से वह सडक पर आ जायेगे।
पटाखा व्यापारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के पास पहुंचे और दीपोत्सव के दौरान पटाखा बेचने की स्वीकृति न मिलने की समस्या रखी। इस पर घनश्यामदास ने तत्काल संगठन के प्रदेश प्रभारी पंकज वालिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद्र धीमान, नगर महामंत्री महेश धीमान सहित सैकड़ों पटाखा व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम परमानंद झा व एसडीएम अर्चना शर्मा से मुलाकात की।
उन्होंने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन से अवगत कराते हुए कहा कि व्यापारी नियमों का पालन करते हुए सीमित अवधि में पटाखा बेचने की अनुमति चाहते हैं। अधिकारियों ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए कि जनपद की तीनों तहसीलों में 18 से 21 अक्टूबर तक टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए जाएंगे तथा वीवी कॉलेज मैदान में पटाखा बाजार लगाने की स्वीकृति दी जाएगी।