शामली में साली की शादी में आया 1 लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार, 34 केस थे दर्ज



नफीस पर लूट, हत्या और डकैती जैसे 34 गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। वह कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खैल का रहने वाला था। मृतक के पिता का नाम मोहम्मद मूदा बताया गया है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक .32 बोर पिस्टल, एक तमंचा .315 बोर, सात कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
एसपी शामली एन.पी. सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय सभी वांटेड अपराधियों की सूची तैयार की गई है और उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नफीस लंबे समय से किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। पिछले एक महीने से वह पुलिस की रडार पर था। चार टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थीं, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भाग निकलता था। इस बार वह अपनी साली की शादी में आया था, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ में वह ढेर हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर डीजीपी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।