मुज़फ्फरनगर। धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजी जोन भानु भास्कर और डीआईजी अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर शहर में पैदल गश्त की। उन्होंने अंसारी रोड से होते हुए मोती महल सर्राफा बाजार, शिव चौक और रोडवेज बस स्टैंड तक भ्रमण किया।
पैदल गश्त के दौरान एडीजी और डीआईजी ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर सर्राफा कारोबारियों, दुकानदारों और आम लोगों से बातचीत की तथा उन्हें सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया। एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 5 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बाजारों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और इस बार सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर एडीजी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
गश्त के दौरान एसएसपी संजय वर्मा, एसपी सिटी, एसपी देहात, जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ शांति, सद्भाव और महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।