सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट मुम्बई, महाराष्ट्र में महाविद्यालय (वीजेटीआई) में प्रवेश दिलाने के मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से 10 लाख रुपये की ठगी करने में पुलिस ने राजस्थान के कोटा से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बताया की म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबील निवासी ज्ञान प्रकाश ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में 10 लाख रुपये की ठगी कर ली।
सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम टीम ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम टीम ने राजस्थान के कोटा निवासी विज्ञान नगर से आराेपित रवि मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है। आराेपित के कब्जे से एडमिशन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक तथा फर्जी एडमिशन फार्म आदि बरामद किए हैं। टीम ने ठगे गये 10 लाख रुपये की रकम पीड़ित के खाते में आज वापस करायी है।