'गरीबों के जनधन खाते बंद कर रही सरकार, खातों में जमा पैसा हो जाएगा सरकारी'- अखिलेश यादव का चौंकाने वाला दावा



लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरकार गरीबों के बैंक अकाउंट बंद कर रही है और जिन खातों में पैसा जमा है, वह अब सरकार के पास चला जाएगा।
उन्होंने कहा, "गरीबों ने जो जनधन अकाउंट खुलवाए थे, वो सारे अकाउंट बंद कर दिए गए।"
सपा प्रमुख ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "अगर इन खातों में पैसा है, तो सरकार को आधार के जरिए जानकारी मिल जाएगी। और जिनके पास आधार नहीं है, उनका पैसा सरकार अपने पास रख लेगी।"
अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार गरीबों की मेहनत की कमाई पर कब्जा करने की तैयारी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम जनधन योजना और आधार लिंकिंग के बहाने गरीब तबके को आर्थिक रूप से कमजोर करने की एक सोची-समझी साज़िश है।
सपा प्रमुख के इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है और इस दावे पर सरकार या बैंकिंग सेक्टर की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।