अलीगढ़ में दो पक्षों में डंडों से मारपीट, ग्राम प्रधान घायल, वीडियो वायरल



स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें ग्राम प्रधान मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के दौरान अफरातफरी मच गई। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही गया। ग्राम प्रधान को गंभीर चोटें आने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
थाना जवां पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी जवां ने बताया कि “गांव कोटा खास गाड़ी में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायल ग्राम प्रधान मुकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”