मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा! प्रधानाचार्य की बाइक को ट्रक ने कुचला, सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का मंजर

Moradabad Accident: मुरादाबाद जिले के मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव डींगरपुर के पास मिलक गुरेर निवासी 45 वर्षीय राजवीर सिंह की ट्रक से कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। राजवीर सिंह एक प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर तैनात थे और ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और दम तोड़ दिया।
सड़क पर अफरा-तफरी, जाम में फंसे वाहन

कैमरे में कैद हुई मौत
यह भयावह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से बाइक को पीछे से टक्कर मारी। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है।
परिवार में मातम, बेटियों का सहारा छूटा
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि मृतक सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थे। राजवीर सिंह अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे और अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। गांव में लोगों ने बताया कि वे एक मिलनसार और जिम्मेदार व्यक्ति थे, जो हमेशा शिक्षा के प्रति समर्पित रहते थे। अचानक हुई इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
