गाजियाबाद की गैंगस्टर रूबी हत्याकांड में पति विकास चौधरी का मुजफ्फरनगर में सरेंडर; एनकाउंटर के डर से तोड़ी जमानत



जमानत तुड़वाकर किया सरेंडर
विकास चौधरी ने पुलिस से बचने के लिए एक नया पैंतरा अपनाया। उसने अपने खिलाफ चल रहे 2011 के एक पुराने मामले में अपनी जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर किया, जिससे वह सीधे जेल चला जाए और गाजियाबाद पुलिस की सीधी गिरफ्त से बच जाए।
डीसीपी जायसवाल ने बताया कि विकास चौधरी भी गाजियाबाद के मोदीनगर थाने का गैंगस्टर है। अब गाजियाबाद पुलिस उसे बी वारंट पर रिमांड के लिए मुजफ्फरनगर कोर्ट से लाएगी और फिर उसे गाजियाबाद लाया जाएगा।
बेटी के सामने की थी पत्नी की हत्या
यह पूरी घटना मंगलवार सुबह गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में हुई, जहाँ विकास और रूबी पिछले एक साल से किराए पर रह रहे थे। विकास और रूबी, दोनों मूल रूप से मोदीनगर के तिबड़ा गांव के रहने वाले थे और उनकी दो बेटियां हैं (13 और 11 साल)।
छोटी बेटी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह से ही मम्मी और पापा का झगड़ा हो रहा था। उसने बताया: "मैं दूसरे कमरे में थी, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मैं बाहर आई तो देखा कि वाशरूम में मम्मी खून से लथपथ पड़ी थीं। पापा उन्हें खींचकर कमरे में ले गए और फिर घर से चले गए। मैं चिल्लाती रही, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।"
बेटी ने यह भी खुलासा किया कि चार दिन पहले करवाचौथ पर भी पासपोर्ट को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और तब विकास ने रूबी को कई थप्पड़ मारे थे।
गैंगस्टर पति-पत्नी का आपराधिक इतिहास
डीसीपी सिटी ने बताया कि मृतक रूबी चौधरी मुरादनगर थाने की गैंगस्टर थी और उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज थे।
-
2020 में रूबी और विकास दोनों को अक्षय सांगवान हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
-
इसके बाद 2023 में रूबी और उसके पति के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर फिर से जेल भेजा गया। दोनों ही इस समय जमानत पर बाहर थे।
भाई की हत्या का बदला: रूबी के गैंगस्टर बनने की कहानी 2019 में शुरू हुई, जब शराब के ठेके के झगड़े में उसके भाई दीपेंद्र की हत्या हो गई थी, जिसका आरोप अक्षय सांगवान पर लगा था। बदला लेने की कसम खाकर, रूबी ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर शूटर हायर किए और पति विकास के साथ मिलकर 24 अगस्त 2020 को अक्षय सांगवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !