मेरठ। 15 अक्टूबर को थाना टीपी नगर क्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी की मास्टमाइंड कारोबारी पीयूष मित्तल की पत्नी पूजा थी। जिसने अपनी मां अनीता के साथ मिलकर पूरा षडयंत्र रचा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो कारोबारी की पत्नी पूजा ने बताया कि उसके भाई रवि की किड़नी खराब थी। उसके इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी। जो मायके वालों के पास नहीं थे। इसलिए उसने ये प्लान बनाया। प्लान के अनुसार घटना वाले दिन कारोबारी पीयूष मित्तल को लेकर उसकी पत्नी पूजा शापिंग के लिए चली गई। उसने अपने भाई रवि को बता दिया कि घर पर कोई नहीं होगा जाकर चोरी कर सकते हैं।
इसके बाद रवि का साला दीपक दिल्ली मयूर विहार से सीधा कारोबारी के घर पहुंचा और वहां पर पहुंचकर उसने घर के अंदर से 50 हजार की नकदी, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल साफ कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी की पत्नी उसकी सास और दो साले गिरफ्तार किए हैं।