मेरठ में पावरलूम बुनकरों के लिए सौगात, सोलर संयंत्र पर मिलेगा 50% अनुदान

मेरठ। मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 राकेश सचान ने मेरठ व सहारनपुर मण्डल (परिक्षेत्र मेरठ) के सम्मानित पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजनान्तर्गत अनुमन्य वित्तीय सुविधाओ के संबंध में बैठक की।

बैठक विकास भवन सभागार में हुई। जिसमें मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 राकेश सचान द्वारा योजना में आ रही समस्याओं को सुना गया तथा पावरलूम बुनकरों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया।
बैठक में पावरलूम बुनकरों को सोलर पावर संयंत्र स्थापित करने हेतु भी प्रेरित किया गया जिसके अन्तर्गत स्पष्ट किया गया कि बुनकरों की मांग पर 02 किलोवॉट से 25 किलोवॉट तक के पावरलूम संयोजन धारक पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर पावर संयंत्र स्थापित किये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। योजनान्तर्गत ऑफग्रिड व ऑनग्रिड सोलर पावर संयन्त्र 02 किलोवॉट से 25 किलोवॉट सीमा तक स्थापित किये जायेगें।
व्यक्तिगत पावरलूम बुनकर/समिति/यूनिट के द्वारा सोलर पावर संयत्र का कथ निम्नप्रकार से किया जा सकता है। विभाग स्तर से टेन्डर प्रक्रिया द्वारा आपूर्तिकर्ता संस्था का चयन अथवा लाभार्थी द्वारा सोलर पावर संयत्र आपूर्ति करने वाली संस्था से सीधे कय कर प्रेषित किये जाने वाले बिल का गाइडलाइन्स के अनुसार अनुदान धनराशि लाभार्थी को उपलब्ध करायी जायेगी। (लाभार्थी द्वारा यूपीनेडा में पंजीकृत संस्था से सोलर पावर संयत्र कय किये जाने की स्थिति में)।
सामान्य पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लाण्ट की कुल लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान देय होगा। इस लागत में संयत्र की लागत के साथ यूपीनेडा (कार्यदायी संस्था) की 03 प्रतिशत आनुषांगिक आय एवं जी०एस०टी० सम्मिलित है। शेष 50 प्रतिशत या अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने स्रोतों से अथवा बैंक ऋण लेकर वहन करेगा। ऑफग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट (लीथियम बैटरी सहित) एवं ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट (बैटरी रहित) के सौर ऊर्जा संयत्र के विकल्प के चयन का अधिकार होगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश शासन शेष मणि पाण्डे,विधायक मेरठ शहर रफीक अंसारी, माननीय सदस्य माटीकला बोर्ड उत्तर प्रदेश संजय प्रजापति, संयुक्त आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश कानपुर प्रमोद चन्द्र ठाकुर, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र मेरठ तथा मेरठ व सहारनपुर मण्डल मनोज कान्त गर्ग, सुपरीटेंडेट टैक्सटाईल परिक्षेत्र मेरठ नीरज कुमार सिंधू, सम्मानित पावरलूम बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
