आजम खां की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; दिल्ली से लौटते ही बढ़ी चिंता, बेटे अब्दुल्ला ने दी अपडेट


अब्दुल्ला आजम ने साझा की जानकारी

यतीमखाना केस की सुनवाई टली
आजम खां के खिलाफ दर्ज यतीमखाना बस्ती मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। वजह रही—दो महत्वपूर्ण गवाहों का अदालत में पेश न हो पाना। इस पर कोर्ट ने दोनों गवाहों इंतजार अहमद और करीम अहमद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को तय की गई है।
2019 से लंबित मामला, दर्ज हैं गंभीर धाराएं
शहर कोतवाली में यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, चोरी और डकैती जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था। इन सभी मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में जारी है। बुधवार को भी मामले की सुनवाई हुई थी, परंतु गवाहों की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार की तारीख पर सुनवाई आगे बढ़ा दी गई।
नफरती भाषण केस की भी सुनवाई टली
वहीं, भोट थाने में आजम खां के खिलाफ दर्ज नफरती भाषण के मामले की सुनवाई भी शुक्रवार को नहीं हो सकी। कानूनी सूत्रों के अनुसार, आवश्यक पक्षों की अनुपस्थिति के कारण अदालत ने इस मामले को अब 3 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया है। यह मामला भी एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है और राज्य स्तर पर राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
रामपुर में बढ़ी हलचल, समर्थक चिंतित
आजम खां की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद रामपुर में उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच चिंता बढ़ गई है। स्थानीय अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।