मेरठ में दिवाली से पहले भीषण जाम, बेगमपुल से हापुड़ रोड पर आज रात से लागू होगा डायवर्जन प्लान

मेरठ। मेरठ में आज रात से डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। दीपावली से पहले से शहर भीषण जाम से जूझ रहा है। यातायात पुलिस के डायवर्जन प्लान के बावजूद शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। आज शुक्रवार रात से बेगमपुल पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।

दीपावली से पहले शहर में जाम की स्थिति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर में सुबह से रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। आज शुक्रवार शाम से बेगमपुल से हापुड़ रोड की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद किया जाएगा।
त्योहारी सीजन में खरीदारी बढ़ने से बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित केसरगंज, रेलवे रोड चौराहा, फुटबॉल चौक, शारदा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर गेट और भूमिया का पुल घंटों जाम में जकड़े रहे।
गढ़ रोड के बच्चा पार्क, हापुड़ अड्डा, गांधी आश्रम, तेजगढ़ी, अहमद रोड, घंटाघर, खैरनगर और वैली बाजार में भी जाम की स्थिति बनी रही। भगत सिंह मार्केट और शास्त्रीनगर तक वाहनों की लाइनें लगी रहीं। यातायात पुलिस ने कई चौराहों पर कर्मियों की तैनाती की थी, लेकिन जाम खोलने में सफलता नहीं मिली। कई जगह चारपहिया वाहनों को रोककर छोटे वाहनों को निकाला गया। अब पुलिस ने घोषणा की है कि शुक्रवार से बेगमपुल से हापुड़ रोड पर नया रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा, ताकि दीपावली पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
