मेरठ में भाकियू (अराजनैतिक) का गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन
5.png)
मेरठ। गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट बंद करने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उनको रोक दिया। जिस पर पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। काफी जद्दोजहद के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की गई।

भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी को लेकर किसी भी स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह हाल तब है जब हर वर्ष गन्ना बुआई की लागत बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से गन्ना मूल्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। वहीं, खाद व बीज की किल्लत समेत धान व बाजार क्रय योजना में भी किसानों को परेशानी होने का मुद्दा भी सामने आया। इस बीच अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे।
इसके बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और वहां पर ताला डालने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ता परिसर में जमीन पर धरना देकर बैठ गए। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता परिसर में नारेबाजी करते रहे। करीब 15 मिनट तक नारेबाजी चलती रही। जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुना।