तीन लाख लेकर छोड़ा आरोपी? रायबरेली में पुलिस के ‘पॉवर’ के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से पुलिस की बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिले की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने एक युवक को गांजा तस्करी के फर्जी केस में गिरफ्तार किया और फिर उसे छोड़ने के बदले तीन लाख रुपये की मोटी रकम वसूली। यह मामला सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है और पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।जानकारी के अनुसार, रायबरेली की एसओजी टीम ने कुछ दिन पहले एक युवक को पकड़कर यह दावा किया था कि वह गांजा तस्करी में शामिल है। परिजनों ने जब इसकी जांच और सबूत मांगे, तो पुलिस ने गोलमोल जवाब दिए। बाद में परिजनों का आरोप है कि टीम ने युवक को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की।

“पूरे प्रदेश में बाबा की पुलिस जनता को परेशान करके वसूली में लगी है। पुलिस अपनी पावर का दुरुपयोग कर रही है।”यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय समाजसेवियों और विपक्षी दलों ने एसओजी टीम पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सूत्रों के अनुसार, एसपी ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।