किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन कार्यक्रम में बिरयानी के लिए मची लूट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिरयानी बांटने के दौरान लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां लूट जैसा माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई लोगों ने मौके का फायदा उठाकर एक से ज्यादा पैकेट उठा लिए। इसी दौरान कुछ लोग गिर पड़े और एक-दूसरे को धक्का देते हुए खाने के पैकेट लूटने लगे। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कार्यक्रम स्थल से अनियंत्रित भीड़ को हटाया।
बता दें कि AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम इस बार बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और नामांकन के दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, बिरयानी के लिए हुई लूट के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर कार्यक्रम की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।