क्या सच में बढ़ने वाले हैं सोनाक्षी-जहीर के परिवार के सदस्य? प्रेग्नेंसी अफवाहों पर पति का फनी रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो!

Sonakshi Sinha Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। वजह है उनका एक ताज़ा वीडियो, जिसमें उनके लुक ने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, फिल्ममेकर विक्रम फडनीस के 35वें सालगिरह समारोह में सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल संग पहुंचीं। उनका ऑफ-व्हाइट और गोल्डन कलर का ढीला-ढाला आउटफिट देखकर कई फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या सोनाक्षी मां बनने वाली हैं? इस अंदाज पर सोशल मीडिया पर तुरंत अफवाहें उड़ने लगीं।
जहीर इकबाल ने प्रेग्नेंसी अफवाहों को बना दिया मजेदार पल

वायरल टैटू से मजबूत होती दिखी दोनों की बॉन्डिंग
सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी पिछले दिनों अपने टैटू को लेकर भी चर्चा में रही थी। 4 अक्टूबर को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी मैचिंग टैटू तस्वीरें शेयर की थीं, जिन पर लिखा था- “एक दूसरे की लाइफलाइन 04.10.2024।” फैंस ने इस फोटो को देखकर कहा था कि यह रिश्ता सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि मजबूत भरोसे की मिसाल है। सोशल मीडिया पर टैटू की तस्वीरों को हजारों लोगों ने शेयर किया, जिससे यह कपल एक बार फिर केंद्र में आ गया।
इंटरफेथ शादी में दिखा प्यार और सम्मान का खूबसूरत मेल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर सादे समारोह में शादी की थी। इसके बाद एक भव्य रिसेप्शन रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल हुए। शादी के बाद सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अलग धर्मों से होने के बावजूद उनके रिश्ते में कभी कोई दीवार नहीं आई। उनके मुताबिक, “धर्म हमारे बीच नहीं, बल्कि प्यार हमारे दिलों में है।” यही वजह है कि यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्यारी जोड़ियों में गिनी जाती है।