मुजफ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़, शातिर पशु चोर गोली लगने से घायल; फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक और अवैध हथियार जब्त
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना नई मंडी पुलिस ने 14 अक्टूबर 2025 को एक बार फिर साहसिक कार्रवाई करते हुए एक शातिर पशु चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

चेकिंग के दौरान मिली सूचना
क्षेत्राधिकारी (CO) नई मंडी राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम हाईवे पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अवैध असलाह के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मोटरसाइकिल से आ रहा है।
सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान रथेड़ी कट पर पहुंची और बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी।
भागने की कोशिश और जवाबी फायरिंग
कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर चालक नहीं रुका और तेजी से मोटरसाइकिल को छपार की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो चालक ने मोटरसाइकिल को बझेड़ी के जंगलों की तरफ मोड़ दिया।
कुछ दूरी पर जाकर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। वह मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम बदमाशों के फायर से बाल-बाल बची।
पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन बदमाश पर कोई असर नहीं हुआ और उसने पुनः पुलिस टीम पर फायर किया।
मुठभेड़ में शातिर चोर घायल
बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर, पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस दौरान शातिर पशु चोर कुनाल उर्फ पवन उर्फ विवेक शर्मा पुत्र रमाकांत शर्मा (निवासी-नाम स्पष्ट नहीं) के दाएँ पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया।
बरामदगी:
-
सुजुकी मोटरसाइकिल मय फर्जी नंबर प्लेट।
-
एक अवैध तमंचा 315 बोर।
-
एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस।
पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, कुनाल उर्फ पवन पशु चोरी और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त एक शातिर अपराधी है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, एसएसपी संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव और प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !