मुजफ्फरनगर पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 लाख रुपये की 465 KG अवैध आतिशबाजी जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। आगामी दीपावली के मद्देनज़र, पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात ग्राम खांजापुर स्थित एक गोदाम पर सघन छापेमारी कर 465 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई आतिशबाजी की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 10 लाख रुपये है। यह अवैध स्टॉक एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में नमकीन फैक्ट्री के पास एक खाली गोदाम में छिपाकर रखा गया था, जो किसी भी समय एक बड़े खतरे का कारण बन सकता था।
पुलिस टीम ने मौके से अनमोल बिन्दल पुत्र विपिन बिन्दल (निवासी कृष्णापुरी, थाना कोतवाली नगर) नामक एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पटाखों की अवैध बिक्री की योजना बना रहा था।
उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह बड़ी कार्रवाई मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के स्पष्ट निर्देशन पर की गई। जनपद में इसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किया, जबकि पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा और कोतवाली नगर थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने टीम का नेतृत्व किया।
विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा
थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तार व्यापारी अनमोल बिन्दल के खिलाफ धारा 125/287/288 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अवैध भंडारण न केवल कानूनी रूप से प्रतिबंधित है, बल्कि यह घनी आबादी में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।
पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अवैध पटाखों के भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले, दाल मंडी क्षेत्र में की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा था, जिसमें एक भाजपा नेता कन्हैया शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में भी इस तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !