मुज़फ्फरनगर में इंटर कॉलेज में लाठी-डंडों से लैस युवकों ने की तोड़फोड़, छात्र घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ किसान इंटर कॉलेज, खरड़ में बुधवार को कुछ युवकों ने कॉलेज परिसर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और एक छात्र पर जानलेवा हमला किया।

जानकारी के अनुसार, लाठी-डंडों और कथित रूप से असलाह से लैस कुछ युवक बुधवार को कॉलेज में घुस आए। उन्होंने परिसर में तोड़फोड़ की और छात्र शुभम मलिक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों को रोकने की कोशिश करने पर कॉलेज के शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की गई। घायल छात्र शुभम मलिक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए शामली के अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवजतन ने इस गंभीर घटना के संबंध में तत्काल थाना फुगाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुमताज, मोहम्मद हसन समेत अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष फुगाना ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है कि यह हमला छात्रों के बीच हुई पुरानी आपसी कहासुनी का परिणाम था, जिसके बाद एक छात्र के परिजन कॉलेज में घुसकर मारपीट पर उतर आए।
त्वरित कार्रवाई: 7 आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए फुगाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
-
हसन पुत्र अलीशेर
-
काबिल पुत्र दलशेर
-
गय्यूर पुत्र रकमदीन
-
साकिब पुत्र जमशैद
-
नसीम पुत्र अलीशेर
-
आकिल पुत्र दलशेर
-
बिलाल पुत्र हाकिम अली
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और कॉलेज परिसर में हिंसा एवं सार्वजनिक उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !