RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा नाराज ? मनाने पहुंचे नित्यानंद राय ?, अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले तेवर !


नाराजगी की वजह: महुआ सीट पर पेंच
कुशवाहा की नाराज़गी की मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि उन्हें आवंटित कुछ सीटों में बदलाव कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, RLM के खाते में आई महुआ विधानसभा सीट को बाद में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दे दिया गया। कुशवाहा इस बदलाव से इतने नाखुश थे कि उन्होंने मंगलवार रात को भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने स्पष्ट कहा था: "नथिंग इज वेल इन NDA" (NDA में सब कुछ ठीक नहीं है)।
मनाने पहुंचे नित्यानंद राय
उपेंद्र कुशवाहा की यह नाराज़गी उजागर होते ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हो गया। मंगलवार रात को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित भाजपा के कई बड़े नेता कुशवाहा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। हालांकि, यह मुलाकात बेनतीजा रही थी।
अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले तेवर
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद पहल करते हुए उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानंद राय को दिल्ली बुलाया। अमित शाह के आवास पर करीब 45 मिनट तक चली इस बैठक के बाद कुशवाहा के तेवर पूरी तरह बदल गए।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा, "सुबह ही मैंने कहा था कि गठबंधन के संदर्भ में कुछ मुद्दे हैं जिन पर विमर्श की ज़रूरत है। उसी विमर्श के लिए मैं अमित शाह जी से मिला। विमर्श के उपरांत अब हम उम्मीद करते हैं कि आगे कोई कठिनाई नहीं होगी। NDA की सरकार निश्चित रूप से बनेगी।"
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने कुशवाहा को मना लिया है और उन्हें महुआ सीट के बदले कोई दूसरी सीट या विधान परिषद (MLC) सीट का भी प्रस्ताव दिया जा सकता है, जिसके बाद कुशवाहा ने अपना दावा छोड़ दिया है। फिलहाल, कुशवाहा ने RLM के 4 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !