मुजफ्फरनगर में अवैध पटाखों पर पुलिस-प्रशासन ने किया बड़ा एक्शन, कई जगह लगे छापे, करोड़ों का ज़खीरा जब्त
दाल मंडी, हनुमान चौक और सुपर मार्केट में ताबड़तोड़ छापे, भाजपा नेता के गोदाम भी सील; चार अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर- दीपावली से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दाल मंडी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापे मारे गए, जबकि सिविल लाइन और कोतवाली नगर पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर बड़ी बरामदगी करते हुए कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दाल मंडी में करोड़ों के पटाखे बरामद, सात गोदाम सीज

आश्चर्यजनक रूप से, इन गोदामों से जुड़ी एक दुकान के अंदर भाजपा के झंडे भी पाए गए। गहन जांच और लिखित कार्रवाई के बाद सभी सात गोदामों को सीज कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध पटाखा कारोबार को स्थानीय भाजपा नेता कन्हैया शर्मा का संरक्षण प्राप्त होने की बात सामने आई है। ये गोदाम उन्ही के बताये गए है। इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि यहाँ से एक करोड़ से ज़्यादा के अवैध पटाखे मिले है और 7 गोदाम सील किये गए है।
सुपर मार्केट और हनुमान चौक से तीन गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस ने भी सुपर मार्केट के पास एक मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों — टिंकू (पुत्र नसीम) निवासी
कंबल वाली गली और रिजवान (पुत्र उस्मान) निवासी हनुमान चौक गौशाला — को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से राजन मार्का चकरी, तुर्की मार्का बिजली बम, रंगोली मार्का अनारबम, स्काई स्क्रैपर मार्का पटाखे सहित विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी मिली है।
कोतवाली नगर पुलिस ने भी हनुमान चौक स्थित एक मकान पर दबिश दी और अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए पटाखे
बरामद किए। पुलिस ने मौके से 58 वर्षीय निहालचंद (पुत्र गोकुल चंद) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 76 डिब्बे मिनी बुलेट सुंदर फायर, 555 टाइम बम और विभिन्न ब्रांड की फुलझड़ी तथा चकरी बरामद हुई। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पटाखा विस्फोट मामले में दो भाई गिरफ्तार, छह व्यापारियों पर एक्शन
इससे पहले रविवार को शाहनज़र कॉलोनी निवासी नफीस के मकान की छत पर पटाखों के ज़खीरे को धूप लगाए जाने के दौरान हुए धमाके के मामले में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई है। इस विस्फोट में नफीस की पुत्रवधु श्रीमती अर्शी गंभीर रूप से झुलस गई थी।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी संजय वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने नफीस के चार बेटों— ऐजाज, शादाब, तेजान और इसरार — के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी भाइयों तेजान और इसरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके अतिरिक्त, कोतवाली पुलिस ने पूर्व में पटाखों का व्यापार करने वाले हम्माद, अंकुर, चंदू, गौरव, शाहनवाज और नदीम सहित आधा दर्जन पटाखा व्यापारियों के विरुद्ध भी धारा 170/126/135 के तहत कार्यवाही की है, ताकि अवैध कारोबारियों पर व्यापक दबाव बनाया जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !