मुज़फ्फरनगर में रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर संघ प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. संजीव बालियान से की मुलाकात


प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. बालियान को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के दैनिक यात्रियों को प्रभावित करने वाली छह प्रमुख समस्याएं उठाई गईं।
बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें: कोरोना काल से तीन पैसेंजर गाड़ियाँ बंद हैं, जो दिल्ली से अंबाला तक चलती थीं। इन्हें तुरंत बहाल किया जाए।
शालीमार एक्सप्रेस का संचालन: दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेन संख्या 14661/14662 शालीमार एक्सप्रेस को महीनों से बंद किया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। इस ट्रेन को तुरंत चलाया जाए।
जालंधर एक्सप्रेस (14681/14682) को बंद न किया जाए: रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन को 1 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 2026 तक बंद करने की योजना है। अनुरोध किया गया कि इसे बंद न किया जाए, बल्कि दिल्ली से अंबाला तक की दूरी कम करके चलाया जाए।
ट्रेनों का विलंबन (लेट रनिंग): रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने के बावजूद ट्रेनें बहुत लेट चल रही हैं। यात्रियों को ड्यूटी पर समय से पहुँचने में कठिनाई हो रही है। ट्रेनों का आवागमन राइट टाइम पर सुनिश्चित किया जाए।
पैसेंजर ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएं: सुबह दिल्ली जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 64560 में केवल 10 डिब्बे हैं, जिसमें यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रहती है। इसमें डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाए।
नई EMU की मांग: यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुबह 7:00 बजे मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए नई ईएमयू (EMU) ट्रेन चलाई जाए, ताकि ड्यूटी पर जाने वाले यात्री समय से अपने कार्यस्थल पर पहुँच सकें।
डॉ. बालियान ने दिया आश्वासन
सभी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि ये सभी जनहित की समस्याएं हैं और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मिलकर इन सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप और नई मंडी मंडल के भाजपा अध्यक्ष श्रीमान प्रवीण खेड़ा भी उपस्थित रहे। ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत, महामंत्री दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक भाटिया, संरक्षक सुरेंद्र मित्तल, राजू भाटिया, बजरंग तायल, बृजमोहन प्रधान, पारस, कृष्णा, राजेश चौहान, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।