"मायावती डरी हुई हैं, शायद कोई राज छिपा है" - सांसद चंद्रशेखर आजाद का BSP सुप्रीमो पर तंज

प्रयागराज। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती पर तीखा तंज कसा है। प्रयागराज के कादिलापुर स्थित राजारानी गार्डन में आयोजित एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करने आए चंद्रशेखर ने आशंका जताई कि मायावती डरी हुई हैं और उनका कोई राज छिपा है।

चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में लखनऊ में कांशीराम पुण्यतिथि दिवस पर मायावती द्वारा दिए गए बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मायावती जी ने रैली में योगी सरकार और भाजपा की तारीफ की। वह डरी हुई क्यों हैं? उन्हें आखिर कौन डरा रहा है?"
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लग रहा है कि मायावती का कोई राज छिपा हुआ है और उन्हें डराया जा रहा है। उन्होंने दलितों पर हो रहे कथित अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी सरकार की तारीफ करना उचित नहीं है। उन्होंने रायबरेली में हुए हरिओम वाल्मीकि कांड का उदाहरण दिया, जिसमें हत्या के बाद आरोपी हंसते हुए कह रहे थे कि वे 'बाबा के लोग' हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि यह घटना दलितों की वर्तमान स्थिति को साबित करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि, "हमारे समाज के बड़े नेताओं ने ना जानें क्यों खुद को कमजोर कर लिया है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ती रही है।
वहीं, पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी द्वारा उन पर लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जब राजनीति करोगे और सार्वजनिक जीवन में रहोगे तो आरोप लगेंगे ही।"