मुजफ्फरनगर में 'PNB ONE' ऐप के नाम पर बड़ा फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही ₹4.30 लाख साफ

मुजफ्फरनगर। शहर में डिजिटल ठगी के मामलों में तेजी आई है, जिसमें शातिर ठग पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सेवा का झांसा देकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। नई मंडी थाना क्षेत्र के हरि वृन्दावन सिटी निवासी विनय कुमार पुत्र राज सिंह के साथ ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब उनके बैंक खाते से ₹4 लाख 30 हजार उड़ा लिए गए।

ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम
-
2 सितंबर को विनय कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई।
-
कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताया और विनय से पूछा कि क्या वह 'पीएनबी वन ऐप' की सेवा लेना चाहते हैं।
-
विनय ने सहमति दी, जिसके बाद शातिर ठग ने उनके मोबाइल पर एक एपीके (APK) लिंक भेजा और उस पर दिए गए फॉर्मेट को भरने के लिए कहा।
-
विनय ने जैसे ही लिंक खोलकर फॉर्मेट भरा, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया।
-
इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से दो अलग-अलग लेन-देन में ₹4,30,000 की रकम निकाल ली गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
खाते से रकम कटने का संदेश आने पर पीड़ित विनय कुमार के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल प्रारम्भ कर दी गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !