गौतम बुद्ध नगर कोर्ट का आदेश: कुशीनगर के पूर्व डीपीओ के खिलाफ दर्ज हो रिपोर्ट; भुगतान में धोखाधड़ी का है मामला

गौतम बुद्ध नगर । जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत ने स्टेशनरी आपूर्ति के बाद बिल का भुगतान न करने और धोखाधड़ी के मामले में थाना दादरी पुलिस को कुशीनगर जिले के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शशि कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।

क्या हैं आवेदक के आरोप?
दादरी स्थित स्टेशनरी आपूर्ति करने वाले एक फर्म के निदेशक विवेक गोयल ने आरोप लगाया है कि जिला कुशीनगर के बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य सरकारी अधिकारियों ने उनकी फर्म के साथ धोखाधड़ी की है।
आपूर्ति और बकाया: गोयल की कंपनी ने वर्ष 2020 में कुशीनगर जिले की तीन तहसीलों में एल-1 कैटेगरी की स्टेशनरी की आपूर्ति की थी, जिसके लिए कुल ₹7,49,910 का भुगतान होना था।
धोखाधड़ी: गोयल का आरोप है कि अधिकारी लगातार नए बहाने बनाकर भुगतान टालते रहे। इसमें प्रभास श्रीवास्तव और दीपक राय सहित अन्य अज्ञात लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने भुगतान प्रक्रिया में बाधा डाली और इंदिरा भवन लखनऊ बुलाकर कमलेश गुप्ता नामक व्यक्ति के माध्यम से धोखाधड़ी की।
नौ माह की देरी के बाद न्यायालय का सख्त रुख
चूंकि आरोपित लोकसेवक श्रेणी में आते थे, न्यायालय ने 3 दिसंबर 2024 को आदेश दिया था कि मामला दर्ज करने से पहले जिलाधिकारी कुशीनगर से अनुमति प्राप्त की जाए।
अमान्य चुप्पी: नौ माह से अधिक समय बीत जाने और नियत तिथि तक भी जिलाधिकारी की ओर से कोई अनुमति या टिप्पणी न्यायालय को प्राप्त नहीं हुई।
न्यायालय का निर्णय: मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि नौ माह से अधिक का समय कानूनी सीमा से कहीं अधिक है। अतः यह माना जाएगा कि जिलाधिकारी कुशीनगर की ओर से कोई आपत्ति नहीं है और स्वीकृति प्रदान की गई समझी जाएगी।
न्यायालय ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वह इस प्रकरण में तत्काल मामला पंजीकृत करें और विधि अनुसार विवेचना करें। वहीं, पूर्व डीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !