नोएडा प्राधिकरण ने विश्व दृष्टि दिवस पर कर्मचारियों के लिए निःशुल्क आंख जांच शिविर आयोजित किया

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के लिए सेक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलिज स्थित ऑडिटोरियम एवं सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में आंखों की जांच के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। यह निःशुल्क शिविर विजुअल आईज इंडिया सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया।

इस शिविर में नोएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों विशेषकर स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजुअल आईज इंडिया द्वारा शिविर में स्वच्छता कर्मियों की आँखों की जाँच कर शिविर में ही आवश्यक उपचार किया गया, साथ ही उपचार के दौरान आवश्यकतानुसार कर्मियों को चश्में भी उपलब्ध कराये गये। जांच शिविर में डॉक्टर की टीम द्वारा कर्मचारियों को आँखों की देख-भाल तथा बीमारियों से बचाव किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों के बच्चों तथा बुजुर्ग माता-पिता के आँखों की देख-भाल के लिए जागरूक किया गया। जाँच शिविर में लगभग 1000 कर्मचारियों के आँखों की जाँच की गई।
शिविर के शुभारम्भ के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकश एम ने कर्मचारियों को आँखों एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं देख-भाल रखने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबन्धक एसपी सिंह, एके अरोड़ा, ओएसडी इन्दु प्रकाश, परियोजना अभियन्ता गौरव बंसल, आरके शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहें।