मुज़फ्फरनगर में बेबस पति का आरोप: पत्नी ने प्रेमी के नाम कर दी लाखों की प्रॉपर्टी, दोनों से जान का खतरा

मुज़फ्फरनगर। जनपद के खंजापुर निवासी हरपाल नामक एक पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया सेंटर पहुँचकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पैतृक संपत्ति और खंजापुर गाँव में बना मकान अपनी पत्नी बॉबी के नाम कर दिया था, लेकिन अब उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के नाम वह लाखों की प्रॉपर्टी रजिस्ट्री कर दी है।

हरपाल ने बताया, "वह लोग मेरी संपत्ति को बेचना चाहते हैं और मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। मुझे बर्बाद करना और मारना चाहते हैं। मुझे इन लोगों से सुरक्षा दिलाई जाए।"
संपत्ति विवाद को लेकर हरपाल ने सिविल कोर्ट में एक वाद दायर किया है, जिसकी सुनवाई लगातार चल रही है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी के प्रेमी जितेंद्र ने भी अपनी ओर से इस मामले में वकील लगाया हुआ है। हरपाल ने कोतवाली में भी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़ित हरपाल अब अपनी जान-माल की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।