मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, WhatsApp E-Challan के नाम पर ₹3.78 लाख की ठगी,गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह शातिर अपराधी वादी को WhatsApp पर एक 'E CHALLAN.APK' नाम की फाइल भेजता था। वादी ने जैसे ही इस फाइल को डाउनलोड किया, उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के बैंक खाते से ₹3,78,500 रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने आज आरोपी गुरप्रीत उर्फ गगन पुत्र परमजीत को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से इंदौर (म.प्र.) का निवासी है, लेकिन वर्तमान में टेकटाउन सोसाइटी, जरिकपुर (पंजाब) में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और उसकी छायाप्रति बरामद की है।
पूछताछ में आरोपी गुरप्रीत उर्फ गगन ने बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने साथी पंकज (निवासी धनबाद) के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम देता था।
वह लोगों के WhatsApp पर E CHALLAN नामक फर्जी फाइल भेजते थे। फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक हो जाता था और बैंक खातों से रकम निकाल ली जाती थी। ठगी के इन पैसों से आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गोल्ड व अन्य कीमती सामान खरीदता था और उन्हें बेचकर अवैध कमाई करता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास कई राज्यों में फैला हुआ है। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा और अब उत्तर प्रदेश में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम अब उसके फरार अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।