74वीं अखिल भारतीय पुलिस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मुज़फ्फरनगर के पुलिस बॉडी-बिल्डरों ने यूपी के लिए तीन मेडल जीते

मुज़फ्फरनगर। 74वीं अखिल भारतीय पुलिस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से भाग लेते हुए मुज़फ्फरनगर के पुलिस बॉडी-बिल्डरों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने कुल तीन पदक—दो रजत और एक कांस्य—जीतकर राज्य पुलिस का गौरव पूरे देश में बढ़ाया।
पूर्व एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट और टीम कोच अरुण चौधरी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने 10 भार वर्गों में भाग लिया। इस दौरान मुज़फ्फरनगर के रिंकू भाटी ने 90 किलो भार वर्ग में और शिवम ने 100+ किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, ओम सिंह ने 100 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता से लौटने पर मुज़फ्फरनगर पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।