गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल, 73 मामलों में वांछित

गाजियाबाद। थाना लिंक रोड और थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो कारें, एक तमंचा, कार चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों से कारें चोरी करता है। गिरोह के अन्य सदस्य अनिल भूषण (फरीदाबाद) और बलजीत सिंह उर्फ बॉबी (विकासपुरी, दिल्ली) हैं। चोरी के बाद गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती हैं, इंजन और चेसिस नंबर बदले जाते हैं। कुछ गाड़ियां कबाड़ियों को बेच दी जाती हैं जबकि कुछ को काटकर पुर्जों में तब्दील कर दिया जाता है।
बदमाशों ने कबूला कि बरामद स्विफ्ट कार दिल्ली से तथा ब्रेज़ा कार फरीदाबाद से चोरी की गई थी। इसके अलावा उन्होंने रामपुरी सूर्यनगर क्षेत्र से Alto 800 और दिल्ली के वसंत कुंज से i10 कार चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।
73 मुकदमों में वांछित था अनिल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घायल आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ गाजियाबाद, अलीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में कुल 73 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं दूसरे आरोपी अनिल उर्फ महाराज के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली, आगरा और अलीगढ़ में वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार साथियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।