सांसद चंद्रशेखर आजाद पर पूर्व प्रेमिका के गंभीर आरोप, बोलीं- “दलित-मुस्लिम राजनीति के नाम पर ठगी, अब रिकॉर्डिंग करूंगी वायरल”

नगीना। भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पूर्व प्रेमिका डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर 29 मिनट का लाइव वीडियो शेयर कर उन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। घावरी ने कहा कि चंद्रशेखर ने शादी का झांसा देकर न सिर्फ उनका, बल्कि कई दलित युवतियों का भावनात्मक शोषण किया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे कई वीडियो और चैट हैं जो सामने आने पर सांसद की असलियत उजागर कर देंगे।
घावरी का कहना है कि जब उन्होंने बसपा के समर्थन में पोस्ट लिखीं, तो चंद्रशेखर उन्हें रोकते थे और मायावती के खिलाफ बोलने का दबाव डालते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सांसद ने कई युवतियों को शादी का भरोसा देकर ठगा, कुछ को पैसे देकर चुप कराया और एक दिल्ली की युवती ने तो आत्महत्या तक कर ली।
रोहिणी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। “मैं डेढ़ महीने तक दिल्ली में सिर्फ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए रुकी रही, पर पुलिस ने मदद नहीं की। भाजपा उसे बचा रही है क्योंकि 2027 तक वह उनके लिए उपयोगी है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि 2017 के सहारनपुर दंगों में भी भाजपा के समर्थन से ही चंद्रशेखर को राहत मिली थी। घावरी ने दावा किया कि वह अब पूरे सबूतों के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगी और “इसे जेल भेजकर ही दम लेंगी।”
इन गंभीर आरोपों पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सभी आरोप निराधार हैं और जो तस्वीरें या चैट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं, वे एआई जनरेटेड हैं। “मैं कोर्ट में सबका जवाब दूंगा,” उन्होंने कहा।
यह मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है और राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। वहीं डॉ. घावरी के दावों और सांसद के जवाब के बाद अब कानूनी कार्रवाई की दिशा पर सबकी नजरें टिकी हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !