दिल्ली के खजूरी खास में दो साल के मासूम की अपहरण के बाद क्रूरता से हत्या

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुनापार इलाके खजूरी खास में शुक्रवार शाम दो साल के मासूम राठौर का अपहरण करने के बाद क्रूरता से हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह बच्चे का शव सीआरपीएफ कैंप की दीवार के पास औंधे मुंह पड़ा मिला, जिसके सिर और शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने इस जघन्य वारदात के संबंध में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रूरता से की गई हत्या
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होगा। क्राइम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
मासूम राठौर अपने माता-पिता, भरत और सरोज, के साथ खजूरी खास फ्लाईओवर के नीचे रहता था। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और करीब एक साल पहले ही मध्य प्रदेश से दिल्ली आए थे। शुक्रवार रात परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद अपहरण का केस दर्ज किया गया था। शनिवार को शव मिलने पर हत्या की धारा जोड़ी गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी का मृतक बच्चे के पिता भरत से पुराना विवाद था, जिसके चलते उसने इस भयानक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या के सटीक कारणों का खुलासा होगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !