मुज़फ्फरनगर में आग में झुलसी किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मौके पर जाकर की जांच

मोरना (मुज़फ्फरनगर)। क्षेत्र के गांव नंगला बुज़ुर्ग में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोरी सुमैया की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची। मजिस्ट्रेट पिंकी रानी, जिला विधिक अधिकारी गौरव कुमार और समिति सदस्य संदीप राठी ने भोपा पुलिस संग मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की।
गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक सूचना में बालिका द्वारा आत्महत्या के प्रयास की बात सामने आई थी, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह पूरी तरह दुर्घटनात्मक घटना है। हादसे के समय घर पर माता-पिता मौजूद नहीं थे।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि आग में झुलसने से किशोरी की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक जांच की जा रही है।
मृतका के परिवार में माता-पिता, दो भाई और तीन बहनें हैं। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !