घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तलड़ा की है, जहां निवासी किसान अरुण कुमार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने खेत की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गन्ने के खेत से निकले दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनका अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरण के बाद बदमाशों ने किसान के मोबाइल फोन से ही उसके बेटे को कॉल कर फिरौती की मांग की। करीब 10 लाख रुपये की रकम वसूलने के बाद किसान को आठ घंटे बाद छोड़ दिया गया।
रिहाई के बाद अरुण कुमार अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल को सौंपी है।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि उन्हें ग्राम तलड़ा से इस घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने ही आम के बाग में गया था, तब एक बदमाश ने उसे बंधक बना लिया। फिर उसी के मोबाइल से उसके बेटे को कॉल कर गाजियाबाद से पैसे मंगवाए गए। पैसे मिलने के बाद ही पीड़ित को छोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और इसकी जांच में जानसठ सर्किल की पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीमें भी लगाई गई हैं। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पर मामले के जल्द खुलासे का दबाव बना हुआ है।