शामली में चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, टूटा पति, बच्चों संग लगाई यमुना नदी में छलांग

आपको बता दें कि पूरा मामला कैराना थाना क्षेत्र के यमुना नदी का हैं। बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर कैराना के मोहल्ला खेलकला निवासी सलमान ने अपनी तीन मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी।
जहा पीड़ित युवक की बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी भाभी पहले भी कई बार घर से बिना बताए अपने प्रेमी के संग फरार हो चुकी है। लेकिन उसने फिर से यही काम किया तो उसका भाई ज्यादा शर्मशार हो गया और उसने अपने चार बच्चो के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी।
वही अभी तक उसकी पत्नी कहा है इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। पीड़ित पति ने घटना से पहले अपने मोबाइल से बच्चों के साथ एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के पास भेजा। जिसमे वह और उसके बच्चे रोते हुए नजर आ रहे है। पति अपनी आपबीती सुनाते हुए इस घटना को जिम्मेदार अपनी पत्नी सहित अन्य कई लोगों को ठहरा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए है। जहा गोताखोरों की टीम द्वारा युवक और उसके बच्चों को तलाश किया जा रहा है। वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही युवक की बच्चों के साथ वीडियो देखकर हर कोई बेवफा पत्नी को कोसता नजर आ रहा है।