शामली। जिला अस्पताल शामली की इमरजेंसी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलाज करा रहे दो घायल सगे भाइयों पर विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया, लेकिन इसके बावजूद आदर्श मंडी थाना पुलिस गिरफ्तारी से इनकार कर रही है।
बताया जा रहा है कि जब दोनों भाई अस्पताल की इमरजेंसी में उपचाराधीन थे, तभी विपक्षी पक्ष के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर अस्पताल में घुस आए और दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस आरोपी को पकड़ रही है।
घटना के बाद जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं, जिसके चलते चिकित्सा स्टाफ कई बार कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन कर चुका है। अब एक बार फिर अस्पताल में भर्ती मरीजों पर हमला होने से स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों में भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की तैनाती के बावजूद आरोपी का अस्पताल के भीतर घुसकर हमला करना व्यवस्था की पोल खोलता है। हालांकि हमलावर अपना मकसद पूरा नहीं कर सका और पुलिस की तत्परता से मामला बिगड़ने से पहले ही काबू में आ गया। बावजूद इसके थाना आदर्श मंडी पुलिस का कहना है कि आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस द्वारा उसे पकड़ते हुए साफ देखा जा सकता है।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में भी घटना को लेकर नाराजगी है।