आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सरा शिवदास का पुरा स्थित नूरी मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर झंडा उतरवा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि युवक फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह कृत धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला तथा समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है। जांच में पता चला कि झंडा गांव का ही रहने वाला एक युवक लेकर आया और मस्जिद की मीनार पर लगा दिया। वायरल वीडियो गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी। उपनिरीक्षक जफर अयूब हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और झंडा उतारकर सुरक्षित किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।