मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में डीएम-एसएसपी ने किया पैदल मार्च, थाना का औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

बुढ़ाना। जनपद में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए तत्पर है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बुढ़ाना थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र, थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा और कंप्यूटर कक्ष सहित सभी अनुभागों की गहन जांच की। एसएसपी ने अभिलेखों, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया।
उन्होंने थाना क्षेत्र में सक्रिय शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर दिया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने और महिला अपराध संबंधी शिकायतों पर प्राथमिकता से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। निरीक्षण के दौरान सीओ गजेंद्र पाल सिंह भी साथ रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !